CG News : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जंगलों में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटना में कुनकुरी विकासखंड के कुड़ुकेला जंगलपारा में एक महिला की जान चली गई, जब जंगली हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही ने एक और मासूम जिंदगी छीन ली।
CG News : बता दें कि 44 वर्षीय ज्योति मिंज शनिवार सुबह अपने घर से महज 200 मीटर दूर जंगल की ओर खुखड़ी (जंगली मशरूम) बीनने निकली थीं। मशरूम बीनकर लौटते वक्त अचानक एक भटका हुआ हाथी वहां प्रकट हो गया। गुस्सैल जानवर ने महिला पर पैरों से हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन उन्हें कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान ज्योति ने अंतिम सांस ली।
CG News : यह घटना सुनते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। ज्योति के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जबकि ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग पर फूट पड़ा। उनका कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी की पूर्व सूचना देने के लिए मुनादी तक नहीं कराई गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






