CG News : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ लिया है, जिसने मध्यप्रदेश के वास्तविक डीएसपी की फोटो का इस्तेमाल कर एक आदिवासी महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये ठग लिए थे। हैरानी की बात यह थी कि जिस असली अधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, उनके सोशल मीडिया पर करीब 22 लाख फॉलोअर्स हैं, इसी लोकप्रियता का फायदा उठाकर फर्जीवाड़ा किया गया।
CG News : कैसे खुली पोल?
कुसमी थाना पुलिस को सुराग मिला कि ग्वालियर में पदस्थ एक डीएसपी ने महिला से भारी रकम लेकर धोखाधड़ी की है। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि असल में यह डीएसपी नहीं, बल्कि उसकी फोटो का दुरुपयोग कर एक ठेकेदार लोगों को झांसा दे रहा था। सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम बालाघाट पहुंची, जहां वर्तमान में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट संतोष पटेल से पूछताछ की गई। केस फाइल देखते ही वे दंग रह गए, ठगी में इस्तेमाल की गई तस्वीरें उनकी ही यूनिफॉर्म वाली थीं। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि किसी ने उनकी पहचान का दुरुपयोग किया है।
CG News : आरोपी कैसे पकड़ा गया?
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 12 नवंबर को सीधी जिले में एक जेसीबी ऑपरेटर संतोष पटेल (ठेकेदार) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही महिला को DSP बनकर ठगा था। ठगे गए 72 लाख रुपये उसने खर्च कर दिए, पुलिस अब पता लगा रही है कि यह रकम किन-किन जगहों पर इन्वेस्ट की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
