
CG News: छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे विजय जांगिड़...
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सह सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे 3 और 4 मार्च को प्रदेश में रहेंगे और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं से करेंगे चर्चा
अपने प्रवास के दौरान विजय जांगिड़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। आगामी चुनावों और संगठन की मजबूती को लेकर अहम रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।
कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
जानकारी के मुताबिक, विजय जांगिड़ छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकें करने के साथ ही विभिन्न जिलों का दौरा भी कर सकते हैं। वे पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और आगामी चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति के लिहाज से विजय जांगिड़ का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।