
CG News : जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। पत्थर खदान के गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों बच्चों के शवों को खदान के पानी से बाहर निकाला।
CG News : पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान संदीप नाग 5 वर्ष और जयश्री 6 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों बच्चे खेलते-खेलते खदान के पास पहुंच गए थे और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण पानी में डूब गए। SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।