CG News : रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संबलपुरी के पास राजस्व जंगल से दो ग्रामीणों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान छोटे रेगड़ा गांव निवासी पुनीलाल यादव उर्फ मंत्री यादव (51 वर्ष) और संदीप उरांव (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
CG News : जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर की तड़के करीब 4 बजे कुल सात लोग शिकार के लिए जंगल गए थे। शाम तक सभी घर लौट आए, लेकिन पुनीलाल और संदीप वापस नहीं आए। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर 12 दिसंबर की शाम चक्रधर नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके अगले दिन दोनों के शव जंगल में झाड़ियों के बीच पड़े मिलने की सूचना मिली।
CG News : ग्राम बेरला के कोटवार सौकीलाल सारथी ने आरोप लगाया है कि शिकार पर गए अन्य साथियों को दोनों की मौत की जानकारी थी, लेकिन खुद को बचाने के लिए उन्होंने इस बात को छिपाया। प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। एक मृतक के हाथ में जलने के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह संदेह और गहरा गया है।
CG News : 13 दिसंबर की सुबह सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में चार ग्रामीण युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है।
