उप मुख्यमंत्री अरुण साव
CG NEWS: लोरमी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोरमी जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित बैठक में आदि कर्मयोगी एवं आदि सहयोगी से चर्चा की और गांवों के विकास के लिए गहन विचार विमर्श कर विजन प्लान बनाने के सरपंचों को अभिप्रेरित किया। उन्होंने सरपंचों से कहा कि, योजना बनाकर उसकी उपयोगिता के बारे में भी सोचना होगा।
CG NEWS: श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनांचल ग्रामों के जनप्रतिनिधियों को आदि कर्मयोगी योजना के तहत अपने गांवों के विकास के लिए योजना बनाने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा है। भारत सरकार के नीति में भी परिवर्तन के लिए सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित आदिवासी ग्राम भी बनाना है। इसलिए अब आजीविका केंद्रित योजना, स्वरोजगार, आत्मनिर्भर किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कार्य करना है।
CG NEWS: इस अवसर पर सरपंचों और ब्लॉक स्तरीय मिस्टर ट्रेनर ने उप मुख्यमंत्री को बैठक में संवाद किया और विकास के विजन को साझा किया। गौरतलब है कि, लोरमी विधानसभा में आदि कर्मयोगी अभियान में वन क्षेत्र के 28 गांव शामिल हैं। वहीं जिले में 35 गांव शामिल हैं। इन गांवों के विकास के लिए विस्तृत कार्य योजन बनाने की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है। प्रधानमंत्री स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
CG NEWS: बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए आदि कर्मयोगी योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना के साथ ही वन धन विकास योजना, कमजोर जनजाति समूह मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं चला रही हैं। इसके अलावा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, आदिवासी अनुसंधान संस्थानों को सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के जरिये भी आदिवासी समाज को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस बैठक में कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, लोरमी क्षेत्र के सरपंच गण और अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






