
CG News
CG News : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र के पोंच गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय युवक गोपी दास महंत ने मानसिक और भावनात्मक तनाव से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
CG News : इंस्टाग्राम पर छोड़ा आखिरी संदेश
गोपी दास ने आत्महत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए अपने कदम का कारण बताया। पोस्ट में उसने दावा किया कि उसकी प्रेमिका पिछले चार साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।
वह लिखता है: “मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं अब और नहीं सह सकता। मेरी मौत की वजह मेरी गर्लफ्रेंड है।” उसने बताया कि 13 जून को प्रेमिका ने रायपुर बुलाया और फिर 15,000 रुपये की मांग की। जब गोपी ने इनकार किया, तो उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई।
CG News : मौत के बाद पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर बलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंस्टाग्राम पोस्ट को अहम सबूत मानकर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार “प्रेमिका को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच की जा रही है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.