
CG News: कोरबा में तीन कॉलेज छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता...
कोरबा : कोरबा जिले में तीन कॉलेज छात्र सोमवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान बिंझरा घाट के पास उनकी बाइक और कपड़े बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुट गई।
घटना दर्री थाना क्षेत्र की है। लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर (आईटीआई छात्र), 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) और 26 वर्षीय सागर चौधरी (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है। इनमें से दो छात्र पीजी कॉलेज में पढ़ते हैं।
परिजनों के अनुसार, तीनों युवक सोमवार सुबह से गायब थे। जब काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वे आखिरी बार हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास थे। जब पुलिस वहां पहुंची, तो नदी किनारे उनकी बाइक और कपड़े मिले, जिससे आशंका गहरा गई कि वे नदी में डूब गए होंगे। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.