
CG News: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत...
बलौदा बाजार: होली के त्योहार पर खुशियों के बीच बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम बिनौरी में हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।
घटनाक्रम:
हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक ग्राम कमेरा के रहने वाले थे, जिनके घर में होली की खुशियां मातम में बदल गईं।
कार चालक ने किया सरेंडर:
हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस:
सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है, जहां त्योहार की खुशियों पर गम का साया छा गया।