
CG News: तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई कार, वनरक्षक की दर्दनाक मौत...
कवर्धा। तेज रफ्तार का कहर एक और जान ले गया। कवर्धा में एक भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमसागर शर्मा (32) के रूप में हुई, जो खैरागढ़ चिल्पी रेंज के समनापुर बीट में वनरक्षक के पद पर कार्यरत थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमसागर शर्मा मध्यप्रदेश के मुड़घुसरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी रामपुर तितरी के पास रेंगाखर थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों को उजागर कर दिया है।