
CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में बुधवार को उड़ान से पहले तकनीकी खराबी पाई गई, जिसके कारण उन्हें हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा। यह घटना पुलिस लाइन हेलीपैड पर हुई, जहां से सीएम साय ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के लिए रवाना होने वाले थे। तकनीकी टीम ने खराबी का पता लगते ही एहतियातन मुख्यमंत्री को तुरंत हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
CG News: सीएम साय ने हेलीपैड पर कुछ देर इंतजार किया और इस बीच पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। प्रशासन ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की और उनके लिए नया हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। अब सीएम साय इस नए हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।