
CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के विरोध में बुधवार को शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले शिक्षकों ने बड़ा प्रदर्शन किया। तूता धरनास्थल में सैंकड़ों की संख्या में जुटे शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। राज्योत्सव मैदान के पास पुलिस ने शिक्षकों को रोका। पुलिस और शिक्षकों के बीच झूमाझटकी हुई। झूमाझटकी के बाद शिक्षा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए बुलाया।
CG News: बता दें कि, स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर प्रदेश भर के कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को बंद करने और एक ही परिसर में संचालित शालाओं को मर्ज करने की योजना प्रस्तुत की है। नए सेटअप के अनुसार, 60 से कम छात्रों वाले प्राथमिक विद्यालयों में 1 प्लस वन शिक्षक तथा मिडिल स्कूलों में वन प्लस 3 शिक्षक का प्रावधान किया गया है, जो पहले 2008 की नीति के अनुसार था।
CG News: बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय कर रही सरकार: सिंहदेव
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस नीति को अन्यायपूर्ण करार देते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, यह व्यवस्था न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि प्रदेश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ क्रूर मज़ाक है। सिंहदेव ने सवाल किया कि, दो शिक्षक पहली से पांचवीं तक की 18 कक्षाओं को कैसे संभालेंगे? यह अमानवीय सोच है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.