
CG News: श्री पद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव...
बिलासपुर: श्री पद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण बीजेपी नेता धनंजय गिरी गोस्वामी के खिलाफ आक्रोश बताया जा रहा है।
शिक्षिकाओं का आरोप है कि बीजेपी नेता धनंजय गिरी गोस्वामी ने स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी की और महिला स्टाफ को परेशान किया। इसके अलावा, स्कूल की महिला शिक्षिकाओं का पीछा करने और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नेता ने सोशल मीडिया पर शिक्षकों की निजी चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। इससे पूरे स्कूल प्रशासन में नाराजगी है और शिक्षिकाओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान शिक्षिकाओं ने बीजेपी नेता के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।