
CG News: ऑनलाइन जॉब के नाम पर शिक्षक से लाखों की ठगी, 3 आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CG News: ऑनलाइन जॉब के नाम पर शिक्षक से लाखों की ठगी, 3 आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार...
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के बड़े मामले का खुलासा करते हुए महाराष्ट्र से तीन अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए पार्ट-टाइम ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर बिलासपुर निवासी शिक्षक सौरभ साहू से 48.91 लाख रुपये ठग लिए।
दिसंबर 2024 में सौरभ साहू को व्हाट्सएप पर “हेल्सबर्ग” नाम की वेबसाइट पर इन्वेस्ट करने के लिए ऑफर मिला। ज्यादा मुनाफे का लालच देकर आरोपियों ने अलग-अलग किश्तों में करीब 49 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब सौरभ को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पिछले 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम क्रिप्टोकरेंसी और यूएसडीटी के रूप में ट्रांसफर की थी। उन्होंने ठगी के लिए 50 लाख रुपये देकर 100 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खरीदे थे, साथ ही 100 से ज्यादा सिम कार्ड विभिन्न राज्यों से लिए गए थे।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मिला :
बिलासपुर पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह देशभर में इसी तरह ऑनलाइन जॉब और निवेश का झांसा देकर लोगों को ठगता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आशंका है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.