
CG News : जगदलपुर। बस्तर जिले के अलनार गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। एक कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह जाने से 14 वर्षीय छात्र लोकेश नाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना रात करीब ढाई बजे की है, जब परिवार के 10 सदस्य चार कमरे के कच्चे घर में सो रहे थे।
CG News : जानकारी के अनुसार, अचानक दीवार के ढहने से मलबे में लोकेश और उनकी दादी दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और दोनों को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक लोकेश की सांसें थम चुकी थीं। दादी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Check Webstories