CG News : जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शासकीय प्राथमिक शाला तारापुर में चौथी कक्षा के छात्र के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है।
CG News : आरोप है कि सहायक शिक्षिका ने कक्षा में छात्र की पिटाई की, जिससे बच्चे की आंख के नीचे चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसकी शिकायत सीधे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की।

CG News : शिकायत मिलने के बाद विभागीय जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया मामला गंभीर पाए जाने पर बकावंड ब्लॉक के बीईओ ने संबंधित शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक शाला तारापुर से हटा दिया। साथ ही उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में कर दिया गया है।
CG News : शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कार्रवाई भी की जाएगी।
