
CG News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत...
CG News: दुर्ग। जिले के नंदनी अहिवारा रोड में आज रात ग्राम अहेरी के पास एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में नंदनी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
CG News: नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे की है। नंदनी निवासी मृतक के एम सोमेश 26 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक सीजी 07 बीएम 7535 से घर जा रहा था। तभी नंदिनी एरोड्रम के पास ग्राम अहेरी में सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 07 एई 2252 के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
CG News: टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक के परखच्चे उड़ गए और सोमेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर नंदिनी पुलिस के द्वारा आरोपी कर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।