CG News : बलरामपुर। धनंजय ज्वेलरी चोरी मामले में गिरफ्तार बादी गैंग के मेंबर उमेश सिंह की मौत अब एक नई दिशा में जाती दिख रही है। परिजनों के विरोध और आरोपों के बीच पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एक निरीक्षक, एक एएसआई और दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, और यदि किसी की लापरवाही सामने आई तो कठोर कार्रवाई होगी।
CG News : लेकिन इसी बीच, मेडिकल रिपोर्ट ने पूरे मामले का रुख बदल दिया है। जिला अस्पताल से मिली आधिकारिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उमेश सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रसित था उसे सिकल सेल एनीमिया सहित कई पुरानी बीमारियाँ थीं।
CG News : 34 बार अस्पताल में भर्ती हुआ था उमेश सिंह-
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2022 से 2025 के बीच उमेश सिंह को अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कुल 34 बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी तबीयत पहले से ही खराब रहती थी और गिरफ्तारी के दौरान भी उसकी हालत अचानक बिगड़ी। पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
CG News : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ किया सच-
अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम और मेडिकल इतिहास दोनों यह दर्शाते हैं कि मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है। यानी, पुलिस कार्रवाई या मारपीट की आशंका के दावे रिपोर्ट में निराधार साबित हुए हैं।
