
निर्वाचन आयोग
CG News: रायपुर। बिहार और मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से SIR का काम शुरू होगा। वहीं अब इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का चयन किया गया है। वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग तारीखों का जिक्र किया गया है।
CG News: छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विशेष सघन पुनरीक्षण के पहले की प्रोसेस शुरू हो गई है, जिसके तहत 2003 की मतदाता सूची से 2025 की वोटर लिस्ट का मिलान किया जा रहा है।
CG News: विशेष सघन पुनरीक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का चयन किया गया है। इसमें रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट के मतदाता सूची की जांच होगी। वहीं 2003 और 2025 के मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा। तय तारीखों पर SIR के पहले की जितनी भी प्रक्रिया हैं, उन सभी को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।