CG News: रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व एसआईआर के राष्ट्रीय प्रभारी तरूण चुग ने मंगलवार को ठाकरे परिसर में एसआईआर रायपुर संभाग के टोली के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में चुग ने कहा कि जब-जब देश में चुनाव होगा, तो उस समय आज हो रहे एसआईआर की जरूरत अनुभव होगी। इसलिए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हम सब जरूर जुड़ें।
CG News: चुग ने कहा कि फेक वोटर्स को डिलीट व डिटेक्ट करने के साथ ही पात्र मतदाताओं को जोड़ने का यह अभियान है। प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह एक अवसर है जब हम अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए जुट रहे हैं। तो आप सबके संकल्प से हम इस अभियान में भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं, जिसका सार्थक परिणाम आयेगा।

CG News: इस अवसर पर एसआईआर प्रदेश टोली के सदस्य प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर मिश्रा ने एसआईआर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश सहसंगठन मंत्री अजय जम्वाल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री-यशवंत जैन व डॉ. नवीन मार्कंडेय सहित पार्टी प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष, एसआईआर टीम के सदस्य मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






