CG News : दुर्ग। भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नहर में आज सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर किनारे टहल रहे लोगों ने शव तैरते हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना खुर्शीपार थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को मर्चुरी भेज दिया।
CG News : शव मिलने वाले इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों का अड्डा भी है और पुलिस ने वहां से शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
CG News : फॉरेंसिक टीम ने भी हर पहलू की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस उसे पहचानने के लिए प्रयासरत है।
