
CG News
CG News : रायपुर/मैनपाट। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के मैनपाट स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘उल्टा पानी’ का दौरा किया और इस प्राकृतिक अद्भुत नजारे को करीब से देखा। भाजपा के सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे शिवराज ने कागज की नाव तैराकर और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठकर पानी के उल्टी दिशा में बहने की प्रक्रिया का अनुभव किया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “जीवन में पहली बार देखा कि पानी नीचे से ऊपर की ओर बह रहा है। यह प्रकृति का अद्भुत चमत्कार है।” उन्होंने कहा कि इस स्थल को पर्यटन के लिहाज से विकसित कर प्रचारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता से परिचित हो सकें।
CG News : छत्तीसगढ़ के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। ‘उल्टा पानी’ इसका बेहतरीन उदाहरण है। वैज्ञानिक जांच भी जरूरी है, लेकिन इस स्थल को पर्यटन मानचित्र पर लाना चाहिए। इससे न केवल राज्य की पहचान बनेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।”
CG News : महिलाओं के लिए ‘लखपति दीदी’ बनेगा सशक्तिकरण का जरिया
मंत्री ने उल्टा पानी स्थल पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनके काम की सराहना की। उन्होंने कहा, “हम ‘लखपति दीदी’ अभियान को गति देंगे ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और किसी को भी जरूरत के लिए हाथ न फैलाना पड़े।” उन्होंने इस अभियान को महतारी वंदन योजना से जोड़कर महिला सशक्तिकरण के एक नए मॉडल की बात कही।
CG News : गरीबों को मिलेंगे और घर – ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ पर फोकस
‘मोर आवास, मोर अधिकार’ योजना के तहत शिवराज ने बताया कि 2018 की पात्रता सूची में शामिल सभी जरूरतमंदों को मकान दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “अब नए सर्वे के आधार पर और पात्रों को आवास दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेगा।”
CG News : कृषि के लिए वैज्ञानिक रणनीति
कृषि मंत्री के रूप में अपनी भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में उन्नत खेती की अपार संभावनाएं हैं। वैज्ञानिकों की मदद से हम फसलों की पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ नई उपयोगी फसलों की पहचान करेंगे। खासकर पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में उपज बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।”
CG News : सांसद-विधायकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर
भाजपा के सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर को लेकर शिवराज ने कहा, “यह शिविर जनप्रतिनिधियों को आचरण, प्रशासनिक समझ, योजनाओं के प्रचार और क्षेत्रीय कार्यक्षमता बढ़ाने का प्लेटफॉर्म देता है। इससे वे अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.