CG News : दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के जंगली और पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया आईईडी विस्फोटक डंप बरामद कर बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया।
CG News : यह कार्रवाई CRPF की 195 बटालियन के यंग प्लाटून, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और बारसूर थाना पुलिस द्वारा पोलसेंट सीजी सेक्टर से मिली सटीक खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में जिले में लगातार नक्सल गश्त और डी-माइनिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
CG News : इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को ग्राम गुफा के वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा आईईडी लगाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 27 जनवरी की सुबह 6 बजे से इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों के एक डंप को चिन्हित किया, जिसमें एक डायरेक्शनल पाइप बम (लगभग 5 किलोग्राम वजन, डेटोनेटर सहित) और एक प्रेशर कुकर आईईडी (करीब 5 किलोग्राम वजन, 15 मीटर वायर के साथ) शामिल थे।
CG News : इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व सहायक कमांडेंट हिमांशु के नेतृत्व में यंग प्लाटून/195 बटालियन ने किया, जबकि पूरे ऑपरेशन की कमान कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, 195 बटालियन के पास रही। बरामद सभी विस्फोटक सामग्री को बीडीडीएस टीम ने मानक सुरक्षा प्रक्रिया (SOP) के तहत मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
