
CG News : कोरबा। शनिवार देर रात हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। शो खत्म होने के बाद जब सपना अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तो चार लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी।
CG News : आरोपियों ने उनकी टीम के साथ मारपीट भी की। रिसोर्ट मालिक करणदीप ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाकर हमला किया। बीच-बचाव करने पर रिसोर्ट स्टाफ और करणदीप के भाई के साथ भी मारपीट की गई। इसके अलावा रिसोर्ट में तोड़फोड़ की गई और सीसीटीवी डीवीआर और 10 हजार रुपये नकद लूट लिए गए। करणदीप ने बताया कि इस दौरान लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हुआ।
CG News : बताया गया कि सपना का ढाई घंटे का शो तकनीकी और व्यवस्थित परेशानियों के कारण सिर्फ एक घंटे में ही समाप्त करना पड़ा। दर्शक बार-बार स्टेज पर चढ़ने और नोट फेंकने की कोशिश कर रहे थे, जिससे सपना नाराज हुईं। उन्होंने केवल तीन-चार गानों की प्रस्तुति दी और फिर मंच छोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।