
CG News : दुर्ग। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-10 में बुलेट मोटरसाइकिल पर रोमांस करते हुए एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। भिलाई नगर पुलिस ने 21 वर्षीय युवक मनीष और उसकी साथी युवती को गिरफ्तार किया है।
CG News : पुलिस ने मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सीजी 07 सीक्यू 7820 के चालक मनीष के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने और लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
CG News : वायरल वीडियो में मनीष अपनी बुलेट की पेट्रोल टंकी पर युवती को उल्टा बैठाकर अश्लील हरकतें करता नजर आया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।