
CG News
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ मनाया जाएगा। इस आयोजन के तहत राज्य के 81 लाख से ज्यादा राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 का चावल एकमुश्त प्रदान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आवंटन जारी कर दिया है।
CG News: खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में चावल का पर्याप्त भंडारण समय से पहले सुनिश्चित हो।
CG News: कंगाले ने जोर दिया कि चावल का वितरण दुकान-स्तरीय निगरानी समिति की उपस्थिति में किया जाए। लाभार्थियों को ई-पॉस मशीन के जरिए बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही चावल वितरित हो और प्रत्येक लाभार्थी को चावल की प्राप्ति की रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए।
CG News: बैठक में नान की प्रबंध संचालक किरण कौशल, खाद्य संचालक रमेश शर्मा, सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी और नान के जिला प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।