
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले में उन्हें EOW में आरोपी बनाया गया है।
CG News : जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने 22 सितंबर को ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें चार सप्ताह के लिए दिल्ली ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर रखा गया। अदालत ने उन्हें 16 अक्टूबर तक ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर भेजा था। आज रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को रायपुर ईडी विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत मिल गई।
Check Webstories