
CG News : सरकारी छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री ऑफिस, नोट कर लें तारीख...
रायपुर। Chhattisgarh Registry Office Open on Holidays in March: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी साथ-साथ सरकार राज्य की जनता के जीवन को आसान बनाने में भी लगी हुई है। इसी कड़ी में महानिरीक्षक पंजीयक ने जमीन की खरीदी और बिक्री को लेकर लोगों की सुविधाओं ध्यान रखते हुए छुट्टी वाले दिन भी जमीन की खरीद और बिक्री के लिए रजिस्ट्री ऑफिस खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं।
CG News : महानिरीक्षक पंजीयक की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार मार्च के आखिरी सप्ताह में 25, 29 30 और 31 मार्च के सरकारी अवकाश समेत शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुलेगा और रजिस्ट्री का काम किया जाएगा। महानिरीक्षक पंजीयक ने यह फैसला जमीन की खरीदी और बिक्री के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को ध्यान रखते हुए लिया है। बता दें कि 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम महीना है और 01 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी।
CG News : बैंक अधिकारियों को निर्देश-
इतना ही नहीं, सरकार की तरफ से ट्रेजरी और बैंकों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिला-पंजीयक, कोषालय अधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को निर्देश जारी करके 31 मार्च तक सरकारी लेन-देन को जारी रखने के लिए कहा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.