CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के समस्त पंजीयन कार्यालय आगामी सोमवार को बंद रहेंगे। इस दिन राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री या पंजीयन कार्य नहीं होंगे। पंजीयन विभाग ने पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर चुके पक्षकारों को SMS के माध्यम से सूचना भेज दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
CG News: विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस दिन अधिकारियों को तत्काल नामांतरण प्रक्रिया में सुधार के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही, नई पंजीयन गाइडलाइन तैयार करने और जमीन के गाइडलाइन रेट की समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी इसी दिन पूरे किए जाएंगे।
