
CG News: रेलवे ने कटनी-चिरमिरी मेमू ट्रेन की रद्द, कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन...
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने रैक अनुपलब्धता के कारण 16 फरवरी 2025 को कटनी से रवाना होने वाली 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू ट्रेन और 17 फरवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा योजना तदनुसार बनाएं। इसके साथ ही, महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है। 23 फरवरी 2025 को गोंदिया से 08869 गोंदिया-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसी तरह, 24 फरवरी 2025 को विपरीत दिशा में 08870 टूण्डला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
ट्रेनों का समय और ठहराव
08869 गोंदिया-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गोंदिया से सुबह 08.20 बजे रवाना होगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा होते हुए टूण्डला रेलवे स्टेशन पर शाम 09.30 बजे पहुंचेगी। 08870 टूण्डला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन टूण्डला से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, पेंडरारोड, उसलापुर, भाठापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ होते हुए गोंदिया रेलवे स्टेशन पर शाम 03.20 बजे पहुंचेगी।
18 कोच वाली विशेष ट्रेन
यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी, जिसमें यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और ट्रेनों के समय और ठहराव की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.