
CG News: मिनरल वाटर प्लांट पर छापेमारी, अनियमितताएं उजागर, सैंपल जांच के लिए भेजे गए...
बलौदाबाजार। गर्मी के मौसम में मिनरल वाटर की मांग बढ़ने के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट वाले पानी की बिक्री की शिकायतों के बाद बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा और सिमगा में मिनरल वाटर पैकेजिंग संयंत्रों पर अचानक छापेमारी की।
सिमगा के संयंत्र में मिली गड़बड़ियां
छापेमारी के दौरान सिमगा स्थित जायना एग्रो नामक संयंत्र में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। टीम ने वहां से ‘ZealUp’ पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और ‘Zeal Up Jeera फीज’ कार्बोनेटेड बेवरेज के सैंपल जब्त किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जांच में उत्पादन प्रक्रिया में कई खामियां पाई गईं, जिसमें लेबलिंग नियमों का उल्लंघन प्रमुख था।
सैंपल भेजे गए लैब में जांच के लिए
अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सख्ती जारी
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने साफ कर दिया है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी उत्पादक को बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर ने सभी पानी पैकेजिंग संयंत्रों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो।
इस कार्रवाई से मिनरल वाटर उद्योग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे पानी खरीदते समय उसकी उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट जरूर जांचें।