CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ की लोकगायिका और पंडवानी कला की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनी पद्मविभूषण डॉ. तीजनबाई की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। पीएम ने तीजनबाई की बहू वेणु देशमुख से करीब 1 मिनट 18 सेकंड तक बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।
CG News : वेणु देशमुख ने बताया, “प्रधानमंत्री जी के सचिव का फोन आया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आपसे बात करना चाहते हैं। जब मैंने फोन उठाया तो उन्होंने कहा मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। फिर उन्होंने मम्मी (तीजनबाई) का नाम लेकर उनकी तबीयत के बारे में पूछा।” वेणु देशमुख ने प्रधानमंत्री को बताया कि तीजनबाई की तबीयत काफी खराब है, वह खाना नहीं खा पा रही हैं, इसलिए उन्हें सूप बनाकर पिलाया जाता है।
CG News : यह सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेरे लायक कोई मदद हो तो बताना।’ प्रधानमंत्री ने बताया कि वे नवा रायपुर में स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं और तीजनबाई से मिलना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता के कारण संभव नहीं हो सका, इसलिए उन्होंने फोन पर ही उनका हालचाल लिया। प्रधानमंत्री की यह पहल सुनकर तीजनबाई का परिवार भावुक हो गया।
CG News : इसी बीच दुर्ग कलेक्टर अभिषेक सिंह और एसडीएम ने भी गनियारी स्थित तीजनबाई के निवास पहुंचकर उनका हाल जाना। उन्होंने बहू वेणु देशमुख से बातचीत कर प्रशासनिक स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया।






