Uttarakhand News
CG News : बालोद। नगर पालिका चुनाव 2025 में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर शासकीय बालक आश्रम, बगदाई के प्रधान पाठक रविन्द्र कुमार साहू को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने और शराब के नशे में ड्यूटी पर पाए जाने के आरोप में की गई है।
CG News : जानकारी के अनुसार, रविन्द्र साहू की ड्यूटी नगर पंचायत गुरूर के मतदान केंद्र क्रमांक 13 में मतदान अधिकारी 01 के रूप में निर्धारित थी। 10 फरवरी 2025 को मतदान सामग्री वितरण के समय वे शराब के नशे में पाए गए। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चिकित्सा प्रतिवेदन सहित प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
CG News : निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने रविन्द्र साहू को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड गुरूर में रहेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






