CG News : पुलिस ने संदिग्ध कार से 53 लाख रुपये किए बरामद, आयकर विभाग करेगा जांच...
महासमुंद। CG News : जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चल रही सख्त कार्रवाई के तहत महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एनएच-53 पर रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार से 53 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
CG News : तेज रफ्तार कार से बरामद हुई नकदी
महासमुंद पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र नंबर प्लेट (MH 02 CR 2126) वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में चेक पोस्ट की ओर आ रही थी। शक होने पर पुलिस ने तुरंत कार को रोका। कार चालक की पहचान शशांक कोठार (26), निवासी नागपुर, महाराष्ट्र के रूप में हुई।
CG News : पैसों का स्रोत नहीं बता सका कार चालक
पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यह नकदी रांची, झारखंड से नागपुर ले जा रहा था। हालांकि, जब पुलिस ने रकम से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
CG News : आयकर विभाग करेगा जांच
शक होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 53 लाख रुपये नकद जब्त कर मामला थाना सिंघोडा में दर्ज किया। इसके साथ ही, आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम कहां से आई और इसका असली मकसद क्या था।
CG News : आगे की जांच जारी
इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि यह रकम किसी अवैध गतिविधि से जुड़ी तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं।
