
CG News : पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ, IG अमरेश मिश्रा ने कार में डाला पेट्रोल...
CG News : बलौदाबाजार। जिले में होली के अवसर पर रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने बलौदाबाजार जिले में पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया। इस पेट्रोल पंप के खुलने से शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सही मात्रा में पेट्रोल मिलने की उम्मीद जगी है। साथ ही शहर के अंदर पेट्रोल पंप खुलने से आम नागरिकों को भी सुविधा होगी।
CG News : बता दें कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से महिलाओं को अब पेट्रोल के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। शहर के अंदर कोतवाली थाना के बगल में ही पेट्रोल और डीजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इससे नागरिकों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप के खुलने से निश्चित रूप से आम नागरिकों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, विभागीय गाड़ियां भी अब यहीं से पेट्रोल और डीजल लेंगी, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
CG News : साथ ही, लोगों के मन में पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता को लेकर जो संशय रहता था, वह दूर होगा। इस अवसर पर आईजी अमरेश मिश्रा ने जिला कलेक्टर, एसपी और सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल ईंधन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ाएगी।
CG News : पुलिस पेट्रोल पंप के शुभारंभ समारोह में जिला कलेक्टर दीपक सोनी, एसएसपी ज्ञानेश विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह, हेम सागर सिदार, इंडियन ऑयल सेल्स मैनेजर सौम्या नागदेव, शिव कमल मिश्रा सहित पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.