
CG News
CG News: दुर्ग/भिलाई। नशे और अपराधों में संलिप्तता की बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस ने गुरुवार तड़के कुम्हारी के रूप नगर उड़िया बस्ती में बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब चार बजे 70 पुलिस जवानों की टीम ने बस्ती को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने 120 घरों की तलाशी ली और हर व्यक्ति के आधार कार्ड व राशन कार्ड की जांच की।
CG News: अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने बताया कि यह इलाका लंबे समय से गांजा और नशे के अवैध कारोबार के लिए बदनाम है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह अभियान चलाया गया। हालांकि, तलाशी के दौरान किसी के पास से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन इस ऑपरेशन से नशे के कारोबारियों में खौफ देखा गया।
CG News: पुलिस ने बताया कि बस्ती में कुछ पुराने अपराधी और तड़ीपार आरोपी रहते हैं। तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति घर पर नहीं मिले। इस अभियान में कुम्हारी, भिलाई-3 और खुर्सीपार थाना के जवानों के साथ महिला रक्षा टीम और पुलिस लाइन के बल शामिल थे। एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में नशे और अपराध के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।