Digital Arrest: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर से 1.28 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की गई है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
Digital Arrest: जानकारी के मुताबिक, स्वर्णभूमि इलाके में रहने वाले रिटायर्ड डॉक्टर स्वपन सेन (74) को अननोन नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी की बात कही।
Digital Arrest: गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए ठग ने पैसों की डिमांड की। जिसके बाद रिटायर्ड डॉक्टर अलग-अलग दिनों में 1.28 करोड़ रुपए भेजे गए अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने ठग को पैसे देने के लिए अपनी एफडी तुड़वा दी।
Digital Arrest: जब रिटायर्ड डॉक्टर ने 55 लाख रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर किए तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद वो फौरन विधानसभा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से 55 लाख रुपए अकाउंट में होल्ड करा दिए।
Digital Arrest: धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की धमकी भरी कॉल या डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।
