CG News : महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे-53 पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने भयावह रूप ले लिया और वाहन में रखे सिलेंडर एक-एक कर जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे।
CG News : धमाकों की आवाज से पूरा इलाका कांप उठा और आसमान में आग की ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं। घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप चलते-चलते अचानक धुएं और आग से घिर गई। खतरे को भांपते हुए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से छलांग लगा दी। इसके कुछ सेकेंड बाद ही सिलेंडर बाहर आकर ब्लास्ट होने लगे।
CG News : हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सिलेंडर धमाके के साथ फट रहे हैं और आग का गुबार दूर-दूर तक फैल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात रोककर हालात पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
