CG News
CG News: रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने पर तीन निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव ने महानदी हॉस्पिटल (महासमुंद), सेवा भवन हॉस्पिटल (जगदीशपुर, पिथौरा) और अंबिका हॉस्पिटल (खरखरी, सरायपाली) को योजना से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी।
CG News: डॉ. राव ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों को पात्र मरीजों को निर्धारित पैकेज के अनुसार पूरी तरह नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान करनी अनिवार्य है। जांच में पाया गया कि ये अस्पताल दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे और मरीजों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने या इलाज से इनकार करने की शिकायतें मिलीं। निलंबन अवधि में ये अस्पताल योजना के तहत कोई दावा नहीं कर सकेंगे।
CG News: स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों से अपील की है कि यदि कोई पंजीकृत अस्पताल आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज करने से मना करे या अनुचित व्यवहार करे, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 पर शिकायत दर्ज करें या लिखित में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सूचित करें। योजना की विस्तृत जानकारी भी इसी नंबर से प्राप्त की जा सकती है। विभाग ने सभी पंजीकृत अस्पतालों को सख्त चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






