
CG News: मुठभेड़ में मारे गए इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद...
बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में जंगल के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से खून के धब्बे और हथियारों के अवशेष मिले हैं, जिससे संदेह है कि कुछ अन्य नक्सली घायल होकर भाग गए होंगे।
मुठभेड़ का अपडेट:
सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान क्षेत्रीय कमांडर मंगलू माड़वी के रूप में की है, मारे गए माओवादियों पर 10 लाख इनाम था। मौके से दो देसी राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था, जिसके तहत खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।