
CG News
CG News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूर और कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बलरामपुर जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाठ गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मुंशी की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। इसके साथ ही, निर्माण कार्य में उपयोग हो रही JCB मशीन को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
CG News: जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच, नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, नक्सलियों का एक सशस्त्र समूह अचानक निर्माण स्थल पर पहुंचा और मुंशी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में मुंशी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, नक्सलियों ने वहां खड़ी JCB मशीन में आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
CG News: घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक मुंशी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही, मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।