CG News : बिलासपुर। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रसूखदार युवकों के एक समूह ने नेशनल हाईवे को ही बर्थडे पार्टी का मंच बना दिया। देर रात तीन लग्जरी कारों को हाईवे के बीचों-बीच खड़ा कर युवकों ने केक काटा, आतिशबाजी की और यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया। हाईवे पर इस तरह के खतरनाक स्टंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दर्जनभर युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया।
CG News : पुलिस ने बताया कि तीनों वाहन हाईवे के बीच खड़े कर कार के बोनट पर केक रखकर जन्मदिन मनाया जा रहा था। आतिशबाजी और तेज आवाज के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। सभी युवकों के खिलाफ धारा 285 बीएनएस तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 और 122/177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बर्थडे पार्टी में इस्तेमाल की गई तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।
CG News : सभी युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। जांच में सामने आया कि जिस सुजल देवांगन का जन्मदिन मनाया जा रहा था, वह एक कांग्रेस नेता का बेटा है। उसके साथ कई व्यापारिक परिवारों के बेटे भी मौजूद थे, जिनमें सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू शामिल थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






