CG News
CG News : बलौदाबाजार: रायपुर लोकसभा क्षेत्र के विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन सोमवार को बलौदाबाजार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। मंत्री वर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों की छिपी प्रतिभाओं को पहली बार इतना बड़ा मंच मिला है, जो खेल जगत के लिए ऐतिहासिक है। खेल जीवन के हर संघर्ष का सामना करना सिखाते हैं।
CG News : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीत-हार से ज्यादा खेल भावना मायने रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन से प्रेरित इस महोत्सव ने युवाओं में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को शासकीय नौकरियां दे रही है और आज कई चैंपियन सरकारी पदों पर हैं। खेल से टीम स्पिरिट, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है।
CG News : 21 सितंबर से शुरू हुए इस महोत्सव में 9-19 वर्ष और 19+ आयु वर्ग के हजारों खिलाड़ियों ने खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, तैराकी, शतरंज, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, रस्साकशी, रस्सीकूद सहित 13 खेलों में जोर आजमाइश की। विजेता अब जिला और राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, SP भावना गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, CEO दिव्या अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। सांसद खेल महोत्सव ने ग्रामीण छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभा को नई पहचान दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






