
CG News: किसानों के सम्मान में आयोजित मैराथन में 3,000 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा....
रायपुर: शहर में किसानों के सम्मान में आयोजित मैराथन दौड़ में तीन हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। यह दौड़ चार अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को संस्था की ओर से पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसानों के कल्याण और उन्नति के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि देश का विकास तब ही संभव है जब किसान सशक्त और समृद्ध होंगे।
सांसद विजय बघेल ने कहा, “यह आयोजन किसानों के योगदान को सम्मानित करने का एक बेहतरीन तरीका है।” उन्होंने यह भी बताया कि संस्था ने दुर्ग, बेमेतरा, और राजनांदगांव के 42 गांवों में किसानों के कल्याण के लिए कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपए तक की आय प्राप्त करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में 5 साल के मास्टर अमृत सिंह का विशेष योगदान भी रहा, जिन्होंने दौड़ में भाग लिया और स्वर्ण पदक तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित हुए। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय धलवा ने बताया कि उनकी संस्था किसानों को उन्नत खेती और तकनीकी शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देती है। साथ ही, एक्सपर्ट की टीम किसानों को प्रशिक्षण भी देती है, ताकि वे पूरे साल खेती कर सकें।
कार्यक्रम स्थल पर हल, ट्रैक्टर और ‘रन फॉर फार्मर’ के स्टैंड के साथ सेल्फी पॉइंट भी बड़ा आकर्षण रहा, जहां सभी ने अपनी सेल्फी ली।