CG News : जांजगीर-चांपा। जिले के सिवनी गांव में गुरुवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घर के आंगन में मां की गोद में बैठी 15 दिन की नवजात बच्ची को एक बंदर अचानक झपट्टा मारकर उठा ले गया और पास स्थित खुले कुएं में फेंक दिया।
CG News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि मां कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बंदर बच्ची को लेकर भाग चुका था। जैसे ही बच्ची कुएं में गिरी, मां की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और गांव में अफरा-तफरी मच गई।
CG News : ग्रामीणों ने तुरंत कुएं में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद बच्ची पानी में दिखाई दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची ने डायपर पहना हुआ था, जिससे वह पानी में पूरी तरह डूबने से बच गई और उसकी जान बच सकी।
CG News : कुएं से बाहर निकालते ही मासूम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार समय पर रेस्क्यू होने से बच्ची की जान बच गई है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।
CG News : घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से बंदरों पर नियंत्रण और खुले कुओं को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
