
CG News:गोदावरी प्लांट हादसे में 2 मृतकों के परिजनों को 46.50 लाख की सहायता राशि, MLA अनुज शर्मा ने सौंपा चेक
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के गोदावरी इस्पात एवं पावर प्लांट में 26 तारीख को बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। मृतकों में रायपुर के दो स्थानीय मजदूर शामिल थे, जिनके परिजनों को आज 46.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने दोनों मृतकों के परिजनों को इस राशि का चैक सौंपा।
CG News: MLA अनुज शर्मा ने बताया कि दो स्थानीय मजदूरों के परिजनों को कुल 46.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है, जिसमें कंपनी की ओर से 46 लाख रुपए शामिल हैं। कंपनी की ओर से 35 लाख रुपए क्षति पूर्ति, 5 लाख रुपए बच्चों की शिक्षा, 5 लाख रुपए बच्चों की शादी के लिए दिए गए हैं। वहीं 1 लाख रुपए तुरंत अंतिम संस्कार के लिए दिए गए। विधायक निधि से 50-50 हजार रुपए दोनों परिवार को दिए हैं। विधायक अनुज शर्मा शनिवार को मृतक नारायण साहू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपा।
CG News: कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
बता दें कि रायपुर के सिलतरा स्थित निजी स्टील फैक्ट्री गोदावरी पॉवर और इस्पात लिमिटेड में 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद कांग्रेस ने 6 सदस्यों की कमेटी गठित की है, जो इस हादसे की जांच करेंगे। PCC चीफ दीपक बैज ने वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को इस जांच कमेटी का संयोजक बनाया है। वहीं कमेटी में छाया वर्मा, अनिता शर्मा जैसे बड़े नेता शामिल हैं। कमेटी जल्द ही घटना क्षेत्र का दौरा कर जांच की रिपोर्ट सौंपेगी।