
CG News
CG News: पिथौरा: छत्तीसगढ़ के पिथौरा में एक हफ्ते से लापता निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अमित चौधरी की लाश नदी में दफन मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। नेशनल हाईवे से मात्र 2 किलोमीटर दूर पिलवापाली नदी में दफन अमित की लाश को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर नजर रखे हुए है।
CG News: लापता होने की रिपोर्ट और शुरुआती जांच
पिथौरा थाने में 25 जुलाई को अमित चौधरी के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार, अमित उस दिन शाम को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। दो दिन बाद उसकी बाइक जंगल में जली हुई अवस्था में मिली, जिसके बाद पुलिस और सायबर सेल ने जांच को और गंभीरता से लिया।
CG News: विशेष जांच दल का गठन
थाना प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। इस दल ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, बस स्टैंड के नजदीक होटल कर्मचारियों और अन्य गवाहों से पूछताछ की। इसके साथ ही अमित के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन हिस्ट्री का विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पिलवापाली नदी में रेत के नीचे दफन अमित की लाश मिली।
CG News: पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर कोण से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही इस हत्याकांड के दोषियों को पकड़ लेंगे।” पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अमित की हत्या किसी निजी रंजिश, फाइनेंस कंपनी से जुड़े विवाद या किसी अन्य कारण से हुई।
मृतक का परिचय
मृतक अमित चौधरी पिथौरा का निवासी था और एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार, वह एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को जब वह घर से निकला, तब उसका व्यवहार सामान्य था और कोई ऐसी बात नहीं थी, जिससे किसी खतरे की आशंका हो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.