
CG News: मंत्री राम विचार नेताम ने राज्यपाल से की मुलाकात, होली की शुभकामनाएं दी...
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री राम विचार नेताम ने आज राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान नेताम ने राज्यपाल को होली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
राजभवन में हुई इस शिष्टाचार मुलाकात में नेताम ने राज्यपाल के साथ प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और एकता का त्योहार है, और यह प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए, यही उनकी कामना है।
मुलाकात के बाद नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे राज्यपाल को शुभकामनाएं देने आए थे और इस अवसर पर राज्य के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा भी हुई।