
CG News : जांजगीर-चांपा। जिले में देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लॉज के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी अरुण अग्रवाल से कट्टा अड़ाकर 8 लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
CG News : जानकारी के अनुसार, घटना नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लॉज के पास देर रात हुई, जब खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल अपनी दुकान से गोदाम पहुंचने के बाद 8 लाख रुपये लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने कट्टा तानकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी), और कोतवाली थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।