
CG News
CG News : दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में पान दुकानों और डेली नीड्स स्टोर्स की आड़ में फल-फूल रहे अवैध हुक्का और फ्लेवर तंबाकू कारोबार पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मोहन नगर, भिलाई नगर, सुपेला और स्मृतिनगर क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की। इस अभियान में सात दुकानदारों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा 4(क) और 21(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुल करीब 7 लाख रुपये मूल्य के हुक्का पॉट, फ्लेवर्ड तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और अन्य नशीली सामग्री जब्त की है।
CG News : यह कार्रवाई 8 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमों ने स्थानीय थानों के सहयोग से संबंधित इलाकों में छापे मारे। मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित एसएसडी डेली नीड्स नामक दुकान से संचालक रोहित जसवानी के पास से 3.52 लाख रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पॉट और फ्लेवर बरामद हुए। इसी तरह भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर में गुलेरी पान सेंटर संचालित कर रहे अंकित उपाध्याय की दुकान से भी भारी मात्रा में हुक्का और नशीली तंबाकू सामग्री जब्त की गई।
CG News : सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में प्यूमेल डेली नीड्स के दुकानदार हरिश तलरेजा, स्मृतिनगर स्थित वंश पान पैलेस के कैलाश धनकुटे, कैलाश डेली नीड्स के कैलाश बिसाई, कादम्बरी नगर के लक्की चंदानी और जुनवानी के लक्ष्मीकांत दुबे की दुकानों पर भी पुलिस ने दबिश दी। इन सभी दुकानों में चोरी-छिपे हुक्का, फ्लेवर तंबाकू और अन्य नशीले उत्पादों की बिक्री की जा रही थी।
CG News : पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा धारा 94 बीएनएसएस के अंतर्गत सभी आरोपियों को वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई भी दुकानदार दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
CG News : इस मामले में कार्रवाई किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है—रोहित जसवानी (34), निवासी सिंधी कॉलोनी दुर्ग; अंकित उपाध्याय, निवासी मैत्रीकुंज रिसाली नेवई; हरिश तलरेजा, निवासी नेहरू नगर; कैलाश धनकुटे (43), निवासी मॉडल टाउन स्मृतिनगर; कैलाश बिसाई (27), निवासी कोहका सुपेला; लक्ष्मीकांत दुबे (53), निवासी जुनवानी स्मृतिनगर; और लक्की चंदानी (42), निवासी दुर्ग।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.